पिथौरागढ़ : डीएम ने कनालीछीना विकासखंड के सीएम के गांव टुंडी, बरमौ और हड़खोला में किए जा रहे विकास कार्यों की सोमवार को समीक्षा की। इस दौरान बैठक से अनुपस्थित होने पर डीएम ने लोनिवि अस्कोट, पीएमजीएसवाई पिथौरागढ़ और लघु सिंचाई विभाग पिथौरागढ़ के ईई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।डीएम रीना जोशी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई विनीत कुरील को टुंडी गांव के तीन मंदिरों में टाइल लगाने, मंदिर के चारों और किनारों पर बैठने के लिए बेंच लगाने को कहा। उरेडा को मंदिरों में सोलर लाइट लगाने, ग्रामीण निर्माण विभाग, लोनिवि और पीएमजीएसवाई के ईई को टुंडी की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण कर उनकी हालत सुधारने, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्राथमिक विद्यालय टुंडी की छत की मरम्मत करने और माध्यमिक विद्यालय बारमौ में हाईस्कूल के लिए गणित शिक्षक की तैनाती करने के निर्देश दिए।उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी को टुंडी और हड़खोला का निरीक्षण कर ग्रामीणों को उद्यान एवं कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देने, कनालीछीना के खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद को प्रत्येक 15 दिन में टुंडी, हड़खोला जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करने के साथ ही लोगों की समस्याएं सुनने को कहा।