ऊधम सिंह नगर: रुद्रपुर कलेक्ट्रेट गेट पर कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट गेट पर ही मंच लगाया। धरनास्थल पर पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित ह्रदयेश, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रकाश जोशी, रंजीत रावत, हरीश दुर्गापाल, सतीश नैनवाल सहित अनेक नेताओं ने पहुंचकर प्रदर्शन किया।