Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 5:00 am IST

नेशनल

कर्नाटक : सिद्धारमैया के 75वें जन्मदिन के जश्न के दौरान लगा भीषण जाम, राहुल गांधी ने ली लिंग दीक्षा


कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का आज अपना 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं। दावणगेरे में आयोजित जश्न में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शरीक होंगे। 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ा। जिसके चलते हाईवे पर 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। दावणगेरे जिले से पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे गुजरता है। चूंकि आज पूर्व सीएम सिद्धारमैया का जन्म दिन मनाया जा रहा है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता व उनके समर्थक वाहनों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। जिसके चलते रोजाना कामकाज पर जाने वालों और अन्य वाहन चालाकों को हाईवे पर लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर गुस्सा दिखाया।

इसी बीच खबर आ रही है कि, सिद्धारमैया के जन्मदिन समारोह के लिए कर्नाटक पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चित्रदुर्ग के श्री मुरुघा मठ के स्वामी डॉ. श्री शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू से लिंग दीक्षा ग्रहण की। आमतौर पर लिंगायत समुदाय के लोग क्रिस्टल का बना इष्टलिंग पहनकर इस अनुष्ठान को करते हैं।