लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान ने शुक्रवार को जगदगुरु राजराजेश्वराश्रम, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मिलकर आर्शीवाद लिया। उधर, चुनाव परिणाम आने के बाद गुरुवार देर रात तक समर्थकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला आदेश के बहादराबाद स्थित आवास पर लगा रहा। शुक्रवार सुबह से ही उनके कैंप कार्यालय पर समर्थकों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। इस अवसर पर आदेश ने कहा कि यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आदेश चौहान को गुलाल कर कर अपनी खुशी जाहिर की।