कनालीछीना विकासखंड के सतगढ़ गांव मं हिलजात्रा पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 18 अगस्त को छोटी हिलजात्रा और19 अगस्त को बड़ी हिलजात्रा मनाई जाएगी। विगत वर्षों की भांति भी इस वर्ष भी धूमधाम के साथ हिलजात्रा पर्व मनाया जाएगा। ग्रामीणों ने हिलजात्रा में प्रयोग किए जाने वाले मुखौटों और कपड़ों की साफ-सफाई की। पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
सतगढ़ की हिजात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र हिरन चितल, मां महाकाली, बैलों की जोड़ी और शिव गौरा विवाह रहेगा। ग्रामीण चंद्रशेखर कापड़ी, शिक्षक रमेश कापड़ी, अंकित कापड़ी और गांव के पधान दीपक कापड़ी के नेतृत्व में लोगों ने हिलजात्रा में प्रयोग किए जाने वाले मां महाकाली के मुखौटे, बैलों के मुखौटों की सफाई कर उनकी सजावट की। हिलजात्रा पर्व जिले के विभिन्न हिस्सों में पिछले 500 साल से भी अधिक समय से मनाया जा रहा है।