देश आज गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है। उत्तराखंड में भी सभी जोश और देशभक्ति से भरे हैं। गणतंत्र दिवस परेड और मुख्य समारोह के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने तय समय पर परेड ग्राउंड सुदृढ़ीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। यहां होने वाले मुख्य समारोह में सुबह साढ़े दस बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य झंडारोहण भी करेंगी। इससे पूर्व साढ़े नौ बजे विधानसभा, सचिवालय समेत सभी शासकीय कार्यालयों में झंडारोहण किया जाना है. परेड पवेलियन ग्राउंड से होकर परेड ग्राउंड पहुंचेगी और फिर वापस पवेलियन ग्राउंड में पूरी होगी।