बागेश्वर : बागेश्वर जिले में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। दो दिन में तीन मरीज मिले हैं। तीनों को होम क्वारंटीन किया गया है। इस बात से अनभिज्ञ लोग जिला अस्पताल में बगैर मास्क के आ रहे हैं और सोसल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं। मंदिरों में भी अपार भीड़ उमड़ रही है।कोरोना मरीजों में एक बार इजाफा होने लगा है। दो दिन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिट एंटीजन टेस्ट द्वारा की गई। मंगलवार को एक और बुधवार को दो मरीज पॉजीटिव मिले हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि अस्पताल में सर्दी बुखार से कोरोना के संभावित लक्ष्णों के दिखने पर उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है। दो दिन में तीन कोरोना पॅाजिटिव मिले हैं।