नैनीताल: उत्तराखंड के वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तीन दिवसीय दौरे के तहत नैनीताल में हैं. नैनीताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निकाय चुनाव पर बयान दिया.प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा उत्तराखंड में निकाय चुनाव अपने समय पर होंगे. सरकार चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में एकल आयोग के निर्देश पर ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया के तहत बैठक और सर्वे चल रहा है. जिसके आधार पर उत्तराखंड के निकाय चुनाव में आरक्षण तय किया जाना है. सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद निकाय चुनाव की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी.प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा चार धाम की तर्ज पर नैनीताल का कैंची धाम विकसित होने जा रहा है. सरकार कैंची धाम को विकसित किए जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. भक्तों और पर्यटकों की संख्या में हो रही तेजी से वृद्धि को देखते हुए क्षेत्र में पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था लोगों के लिए की जा रही है. जिससे यहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधा दी जा सके.