वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि, चीन की मोबाइल फोन कंपनियों ओप्पो, वीवो और शाओमी तीनों ही कंपनियां टैक्स चोर हैं।
दरअसल, चीन की मोबाइल फोन कंपनियों ओप्पो, वीवो और शाओमी ने करीब 7,259 करोड़ रुपये की कर चोरी की है। वहीं राजस्व आसूचना विभाग की तरफ से बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद इन कंपनियों ने 512.46 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।
उन्होंने बताया कि, डीआरआई ने ओप्पो के खिलाफ 4,389 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क के लिए नोटिस जारी किया है। और 2,981 करोड़ की कर चोरी हुई है, जबकि 1,408 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क की चोरी आयातित उत्पादों का कम मूल्यांकन कर की गई है। हालांकि, नोटिस के बाद ओप्पो ने 450 करोड़ जमा कराए हैं।
इसके अलावा शाओमी पर भी करीब 653 करोड़ रुपये का सीमा शुल्क चुकाना है। जिसमें से उसने सिर्फ 46 लाख रुपये जमा कराए हैं। और वीवो ने 2,217 करोड़ की टैक्स चोरी की है। उसने अभी तक 60 करोड़ जमा कराए हैं। ईडी की नजर उन 18 कंपनियों पर भी है, जो वीवो ने स्थापित की थीं।