Read in App


• Wed, 1 Nov 2023 4:45 pm IST


छात्रसंघ चुनाव से पहले हल्द्वानी का एमबीपीजी कॉलेज बना 'अखाड़ा', आपस में भिड़े छात्रों के गुट, कई घायल


हल्द्वानीः कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पहले जमकर अराजकता हो रही है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं उनके समर्थक भी कॉलेज में पहुंच रहे हैं. छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी के सारे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बुधवार को भी रैली निकालने के दौरान दो छात्र गुटों में झड़प हो गई. जिसमें जमकर हाथापाई हुई. साथ ही एक दूसरे पर लाठी डंडे भी बरसाए. जिसमें कई छात्र घायल भी हुए हैं.हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में झड़प की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुछ छात्रों को हिरासत में लिया. लगातार हो रही अराजकता के बीच नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि लिंगदोह कमेटी के नियमों के आधार पर ही छात्रों को चुनाव प्रचार करने दिया जाएगा. यदि किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. इससे पहले भी मुकदमे दर्ज हुए हैं. आज फिर से इस तरह के घटनाएं सामने आई हैं. इसमें कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


5 नवंबर को होने हैं छात्र संघ चुनावः गौर हो कि आगामी 5 नवंबर को छात्रसंघ चुनाव होने हैं. लिहाजा, शक्ति प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता और उनके समर्थक अराजकता फैला कर रहे हैं. जिस वजह से आपसी झड़प और झगड़े से कॉलेज का माहौल खराब हो रहा है. नियमानुसार शांतिपूर्ण तरीके कॉलेज परिसर में चुनाव प्रचार की अनुमति है, लेकिन छात्र संगठन अपने-अपने गुटों के चुनाव प्रचार को सड़कों पर लाकर जुलूस निकाल रहे हैं.
वहीं, छात्र संगठन सड़कों पर रैली और शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते नैनीताल रोड पर भी अराजकता का माहौल बना हुआ है. हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज को राजनीति का अखाड़ा माना जाता है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का भी छात्र नेताओं को संरक्षण है. जहां खुलेआम लिंगदोह कमेटी की उल्लंघन किया जा रहा है.