उत्तरकाशी जिले में दो दिनों से लगतार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्थ हो गया है। सोमवार को भारी बारिश के चलते गंगोत्री राजमार्ग नगुण और यमुनोत्री हाईवे धरासू के पास मलबा टूटकर सड़क पर आ गया। जिससे दोनों हाईवे बाधित हो गया जिसके चलते आम लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची बीआरओ और एनएच बड़कोट की टीम ने जेसीबी की मदद से आठ घंटे बाद मलबा साफ हुआ और दोपहर एक बजे तक मार्ग आवाजाही के लिए सुचारु किया। वहीं बारिश के चलते धरालीए गंगोत्रीए मनेराए कवाए और बडीमणी सहित कइ्र्र जगह विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।