काशीपुर के रामलीला मैदान में गुरुवार से 9 दिवसीय नि:शुल्क अलविदा तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर का आयोजन शुरू हुआ है. 31 मई तक चलने वाले कार्यक्रम में लोगों को तनाव से दूर रहने के तरीके बताए जाएंगे. अलविदा तनाव नामक निःशुल्क शिविर को ब्रह्मकुमारी संस्था की विशिष्ट आध्यात्मिक संस्थान विशेषज्ञ ब्रह्म कुमारी पूनम बहन संचालित करेंगी. इस शिविर में चिंता रहित जीवन शैली, आओ करें खुशियों से मुलाकात, आत्मज्ञान, आनंद उत्सव, परिवर्तन उत्सव, ध्यान उत्सव, जन्म उत्सव, महाविजय उत्सव और गुड बाय टेंशन उत्सव की टिप्स दी जाएंगी. शिविर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा.