Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jan 2022 1:12 pm IST


दो पक्षों में झगड़ा, पांच का शांतिभंग में चालान


दो पक्षों में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान के मुताबिक शनिवार की देर रात सूचना मिली कि मदन बस्ती बजरी वाला बैरागी कैंप में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनो पक्षों में झगड़ा हो गया। सूचना मिलने पर तुरंत ही कनखल थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अनिरुद्ध निवासी हनुमानगढ़ी बिजली घर के पास कनखल, अक्षय निवासी दुर्गा पिसाई के पास पायलट बाबा रोड, संदीप निवासी गणेशपुरम बूढ़ी माता के पास, विपिन निवासी मदन बस्ती बजरी वाला बैरागी कैंप व राजेश निवासी मदन बस्ती बजरी वाला बैरागी कैंप को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान किया जा रहा है।