बागेश्वर: बागेश्वर में नगर में आवारा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की शाम दो सांडों की लड़ाई में एक बाइक नीचे नाले में गिर गई। गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर कोई राहगीर नहीं था। एफएसएसओ महेश चंद्र ने बताया कि रविवार की शाम करीब सवा छह बजे जिला नियंत्रण कक्ष में सूचा मिली की आवारा सांडों ने लड़ते-लड़ते एक बाइक को सड़क से नीचे नाले में फेंक दिया है। सूचना के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और नाले से बाइक संख्या यूके- 02- 9914 को रस्सी के सहारे बाहर निकाला। लोगों ने नगर पालिका से आवारा जानवरों को नगर से बाहर करने की मांग की है।