हल्द्वानी पुलिस ने दो आरोपियों को एक तमंचा और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद हुई है। बता दें पकड़े गए दोनों आरोपियों ने 4 सितंबर को मुरादाबाद में एक गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से आरोपी फरार चल रहे थे। हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने आरोपियों को बेलबाबा चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया है।