एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस जगजीतपुर की एनएसएस यूनिट का शुक्रवार से सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अंशुल शर्मा, प्राचार्या डॉ. मौसमी गोयल एवं प्रवेश वर्मा, प्रधानाचार्या, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मिस्सरपुर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। गौरी श्रीकुंज ने सरस्वती वंदना प्रस्तत की। इसके पश्चात तरूण, प्रियदर्शनी, वंशिका आदि स्वयं सेवियों ने संसदीय प्रक्रिया पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन संस्थान के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने किया। सभी को शुभकामनाएं एवं आगे बढने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में 32 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। डायरेक्टर ने बहादुर बच्चों को अग्रेषित कर और विकट परिस्थितियों में किस प्रकार आगे बढ़ा जाए, उस पर प्रकाश डाला। प्राचार्या डॉ. मौसमी गोयल ने स्वयंसेवियों को सेवाभाव पर जनजागरूकता फैलाने का सुझाव दिया। आयोजन में शुभांग वालिया, प्रिया वर्मा, जया उप्रेती आदि शिक्षकों के साथ ही आकाश गुनसारिया, मेघा सिंह, शुभम, वंशिका, विवेक सैनी, विवेक अरोड़ा आदि स्वयं सेवी उपस्थित थे।