उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के बल पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन विहीन, कार्यकर्ता विहीन और लोकतंत्र विहीन इस देश को करना चाहती है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को कोड करते हुए कहा कि जिस प्रकार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने राष्ट्र का संचालन कर रहे हैं, उसी तर्ज पर केंद्र की सरकार हिंदुस्तान को भी लाना चाहती है.जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने वर्तमान राजनीतिक स्थितियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही पर उतर आई है. सांकृतिक लोकतांत्रिक परंपराएं जो महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देन रही हैं, उनको समाप्त कर रही है.उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अपनी सत्ता के बल पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन विहीन, कार्यकर्ता विहीन और लोकतंत्र विहीन इस देश को करना चाहती है