पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा मनदीप कौर ने स्लोगन प्रतियोगिता में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य चुनाव आयोग की ओर से किया गया था। चुनाव आयोग ने मनदीप को पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्य कृपाल दत्त जोशी ने बताया कि 25 जनवरी को चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा मनदीप कौर के स्लोगन ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
आयोग ने मेधावी छात्रा को दस हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरीश जोशी, राजेंद्रनाथ गोस्वामी, गोविंद जोशी, गौरीदत्त जुकारिया, संजय गहतोड़ी आदि ने छात्रा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।