सीमांत में हरेला पर्व पर वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चला। मंगलवार को जिला मुख्यालय से लेकर धारचूला, मुनस्यारी, गंगोलीहाट, बेरीनाग से लेकर झूलाघाट, थल आदि क्षेत्रों में जगह-जगह कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। साथ ही आमजन से भी पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
नगर के एंचोली स्थित एस•एस•बी 55वीं वाहिनी क्षेत्र में वन विभाग की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। डीएम रीना जोशी, एडीएम शिवकुमार बरनवाल, एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा, डीएफओ आशुतोष सिंह, ईओ राजदेव जयासी, एस•एस•बी के उपकमांडेंट राकेश कुमार रमन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रजाति के फलदार छायादार व औषिधीय पौधों का रोपण किया। डीएफओ ने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण की रखवाली घर-घर हरियाली लाये समृद्धि और खुशहाली थीम रखी गई है। इसके तहत ही एक पौधा मां के नाम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इधर भाटकोट क्षेत्र में पौधरोपण अभियान चलाया गया। यहां डीडीओ रमा गोस्वामी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य, जिला उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय आदि मौजूद रहे।