Read in App


• Mon, 19 Apr 2021 9:16 am IST


वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 4 बाइकों के साथ एक गिरफ्तार


 थाना कनखल पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर चार बाईक बरामद की हैं। जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है। जगजीतपुर चैकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि माया विहार तिराहे पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटर साईकिल पर आ रहे अंशुल निवासी धनपुरा को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि मोटर साईकिल उसने अपने साथी आदेश निवासी घिस्सूपुरा के साथ मिलकर जमालपुर कलां से चोरी की है।
पूछताछ में उसने बताया कि आदेश और उसने मिलकर कनखल क्षेत्र से चुरायी तीन मोटर साईकिल जगजीतपुर क्षेत्र में झाड़ियों में छिपा रखी हैं। उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छिपा कर रखी गयी तीन मोटर साईकिल बरामद की गयी। आरोपी आदेश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गयी। लेकिन वह फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल हरेंद्र रमोला, रविन्द्र तोमर, जयपाल सिंह, दीवान सिंह आदि शामिल रहे।