Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 5:51 pm IST


नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, लोगों को लगाया टीका


पिथौरागढ़-आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नेपाल सीमा से सटे दूरस्थ गांवों के लोगों को टीके के रूप में सुरक्षा कवच देने की पहल हुई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम काली नदी किनारे बसे पंचेश्वर घाटी के रौतगढ़ा, भौरा, शौरिया, हल्दू पहुंची और यहां के ग्रामीणों को टीका लगाया। पिछले दिनों यहां के ग्रामीणों ने गांव के नजदीक टीकाकरण की मांग उठाई थी, जिसे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। टीका लगाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोग उत्साह के साथ टीका लगाने पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का आभार जताया है।