Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Jun 2023 10:30 am IST


रुड़की के बेलड़ा गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पीड़ित परिवार से की मुलाकात


सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में दलित समाज के युवक की मौत के बाद हुए बवाल के बाद अब राजनीतिक लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेलड़ा गांव पहुंचे और दलित समाज के पीड़ित लोगों से मुलाकात की. इससे पहले अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने परिजनों से मुलाकात की थी, तो वहीं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी सोमवार को पीड़ित लोगों से मिले थे.बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करना उचित नहीं: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना में महिलाओं को भी निर्ममता से पीटा गया है, जबकि एक युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम में कुछ ऐसे निर्दोष लोगों पर कार्रवाई की गई है, जो मृतक युवक के परिजनों को सांत्वना देने आए थे. वहीं, जिन लोगों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला किया है, वह निंदनीय है, लेकिन निर्दोष लोगों पर बर्बरता पूर्वक जो लाठीचार्ज किया गया है वह भी उचित नहीं है.