प्रदेश के अस्पतालों में खाली पड़े नर्सिंग के पदों को जल्द भरा जाएगा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जल्द प्रदेश के अस्पतालों में 2800 नर्सिंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा। इसके लिए सरकार जल्द विज्ञप्ति निकालेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके पास कई नर्सिंग के लोग पहुंचे। उन्होंने उनसे मांग रखी कि इन पदों पर सीनियरिटी और वर्ष के आधार पर नियुक्ति की जानी चाहिए। जिस पर धन सिंह रावत ने कहा कि इस विषय पर चर्चा करके ठोस निर्णय लिया जाएगा।