देहरादून : पौड़ी में सांसद निधि से बनाए जा रहे तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का नाम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा। राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी शुक्रवार को तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे।उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रतिष्ठानों से पौड़ी नगर के पर्यटन को गति मिलेगी और खगोल और इतिहास में रूचि रखने वालों को इन दोनों केंद्रों से लाभ मिलेगा। बलूनी ने कहा कि बिपिन रावत उत्तराखंड की शान हैं। हमारे नौजवान उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हैं। बता दें कि भाजपा ने बलूनी को गढ़वाल सीट से प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनका यह पहले कार्यक्रम है।