अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं. कुछ दिन पहले ही अलाना पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे के साथ सगाई की. सगाई की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही भी लूटी थी. अलाना पांडे एक यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब फैन फॉलोइंग. ऐसे में उन्होंने सोचा क्यों न खुशी के मौके पर फैमिली के साथ प्रैंक करके सबको ठहाके लगाने का मौका दिया जाये.अलाना ने घरवालों को अपनी झूठी प्रग्नेंसी की खबर दी और इसके बाद सामने आया सबका चौंका देने वाले रिएक्शन. अलाना पांडे और उनके बॉयफ्रेंड ने मिल कर सबसे पहले उनकी मां को बुलाया. अलाना पांडे मां को बताती हैं कि वो प्रेग्रेंट हैं. इसके बाद उनकी मां चौकती हुई कहती है कि ये कैसे हो सकता है. अभी न तो तुमने सगाई की और न शादी.
मां के बाद अलाना का अगला टारगेट उनके पापा थे. अलाना ने सोचा था कि वो मां की तरह पापा को भी इस खबर से डरा देंगी. पर अलाना के पापा तो काफी कूल नहीं निकले, उन्होंने बेटी की बात सुनने के बाद सास-बहू जैसे सीरियल जैसा कोई रिएक्शन नहीं दिया.