कोरोना काल में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय रूट पर फ्लाइट टिकट के दाम आश्चर्यजनक रूप से बढ़े हैं। 26 अगस्त के लिए दिल्ली से लंदन तक ब्रिटिश एयरवेज का एक तरफ का किराया 3.95 लाख रुपये पहुंच गया है। ट्विटर पर आइएएस अधिकारी संजीव गुप्ता की शिकायत के बाद विमानन नियामक डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने कंपनियों से किराए की जानकारी मांगी है। गृह मंत्रालय के इंटर-स्टेट काउंसिल सेक्रेटरिएट के सचिव संजीव गुप्ता ने शनिवार को शिकायत करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश एयरवेज एक तरफ के लिए 3.95 लाख रुपये दिखा रहा है।
विस्तारा और एयर इंडिया भी 26 अगस्त के लिए 1.2 लाख से 2.3 लाख रुपये के बीच किराया वसूल रहे हैं। यह भारी भरकम किराया ऐसे समय में वसूला जा रहा है, जब ब्रिटेन के कालेजों में प्रवेश शुरू हो गए हैं। अपने मेरिट के दम पर वहां किसी कालेज में प्रवेश के लिए चुने गए छात्र के लिए भारी-भरकम किराया किसी सजा जैसा है।