Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Oct 2022 12:00 am IST

नेशनल

मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में सिरप के उत्पादन पर रोक, सात दिन में नोटिस का देना होगा जवाब


हरियाणा सरकार ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में कफ सिरप के उत्पादन पर रोक लगा दी है। केंद्रीय और हरियाणा राज्य के दवा विभागों को संयुक्त निरीक्षण के बाद लगभग 12 खामियां मिली। 

कंपनी में उत्पादन बंद करने के साथ ही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर  दिया गया है। वहीं सात दिन में कंपनी को इसका जवाब देना होगा। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, फार्मास्युटिकल कंपनी के सैंपल कोलकाता के सेंट्रल ड्रग लैब भेजे गए थे। अभी रिपोर्ट नहीं आई है, उसके बाद ही कार्रवाई होगी ।

गौरतलब है कि, मेडेन फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पहली बार चर्चा में नहीं आई है। इससे पहले भी यह कंपनी निम्न स्तर की दवा बनाने के कारण दागदार हो चुकी है। वियतनाम सरकार ने निम्न स्तर की दवा सप्लाई करने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया था।

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन यानि सीडीएससीओ नॉर्थ जोन, गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर कंपनी के खिलाफ सोनीपत कोर्ट में लंबित है।