Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 May 2022 3:58 pm IST


बेटियों की होने लगी शादी, नहीं मिली प्रोत्साहन राशि


गरीब बेटियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शुुरू की गई गौरा देवी कन्याधन योजना की आधी बकाया सहायता राशि सात साल बाद भी लाभार्थियों को नहीं मिली है। जबकि अब बेटियों की शादियां भी होने लगी हैं। ऐसे में अभिभावक प्रोत्साहन राशि के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। सरकार दो हजार से अधिक बेटियों के करीब सवा पांच सौ करोड़ रुपये की कर्जदार बनी हुई है।

वर्ष 2015-16 में राज्य सरकार की ओर से बेटियों को इंटर के बाद उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गौरा देवी कन्याधन योजना शुरू की गई थी। योजना के तहत इंटर पास करने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने थे। इस आस में जनपद की बेटियों ने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आवेदन किए थे। जिसमें अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति के लिए समाज कल्याण और सामान्य श्रेेणी की बालिकाओं के आवेदन प्रोबेशन विभाग में जमा किए गए थे। इनमें से प्रोबेशन विभाग में आए आवेदनों में 1318 और समाज कल्याण कार्यालय के 758 लाभार्थियों को 25-25 हजार रुपये की एफडी तो दे दी गई थी। पर 2076 बेटियों की 25-25 हजार रुपये की एफडी आज तक नहीं दी गई है।