Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Aug 2022 10:46 am IST

अपराध

धर्मनगरी में जनता ने चखाया मनचले को मजा - लड़की छेड़ने वाले को सुनाई ऐसी सजा...


रुड़की: कोचिंग जा रही एक युवती को अक्सर परेशान करने वाले युवक को लोगों ने कड़ा सबक सिखाया है. युवक को न सिर्फ चौराहे पर खरी खोटी सुनाई बल्कि जिस युवती का वह पीछा करता था उसी से राखी भी बंधवाई. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. वहीं, लोगों ने युवक को भविष्य में ऐसी हरकत न करने की बात कहकर छोड़ दिया।जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से एक बाइक सवार युवक स्कूटी सवार युवती का पीछा कर रहा था. जब युवती कोचिंग जाती थी तो उस पर फब्तियां भी कसता था. युवक की हरकतों से परेशान युवती ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. शुक्रवार को जब युवती रोजाना की तरह अपनी कोचिंग के लिए रवाना हुई, तो उसके कुछ ही दूरी पर परिवार के दो युवक भी पीछे चल दिए.युवती का पीछा करने वाला युवक इस बात से अंजान था. वह रोज की तरह युवती का पीछा करने लगा. जैसे ही युवक ने युवती को परेशान करने का प्रयास किया, तो युवती पक्ष के युवकों ने मालवीय चौक के पास आरोपी युवक को पकड़ लिया. उसके साथ जमकर गाली गलौज की.देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. युवती को भी मौके पर बुला लिया गया. बाद में युवक माफी मांगने लगा तो कुछ लोग राखी लेकर आ गए. युवती से मजनू को राखी बंधवा दी और चेतावनी देकर युवक को छोड़ दिया.