Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Dec 2021 1:13 pm IST


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चॉपर सभा स्थल पहुंचा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी रैली का आगाज होगा. पीएम मोदी उत्तराखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव 2022 के कैंपेन को आज धार देकर जाएंगे. विधानसभा चुनाव 2022 के लिहाज से पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी ने जैसे वर्ष 2017 विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी रैली कर देहरादून के इसी परेड ग्राउंड से चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन का बड़ा एलान किया था. ठीक उसी तरह से इस बार भी पीएम मोदी देहरादून परेड ग्राउंड से उत्तराखंड के लिए तकरीबन 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चॉपर सभा स्थल पहुंचा. पीएम मोदी अनेक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके रैली को संबोधित करेंगे.