दिल्ली: राहुल गांधी को आज लगातार तीसरे दिन ED के सामने
पेश किया गया है। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ED पूछताछ कर रही है। इस बात से बौखलाए कांग्रस
नेता और उनके समर्थकों का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी
प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऐसी बर्बरता देखने को
मिली है।
नेता
अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को अपराधी बताया है। उन्होंने कहा सरकार अपराधी
है तभी प्रजातंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को
लपेटे में लेते हुए कहा कि मोदी – शाह के निर्देश पर ही ये सब किया जा रहा है
क्योंकि प्रशासन कहती है यह निर्देश ऊपर से आया है।