Read in App


• Mon, 5 Jul 2021 11:11 am IST


परचून के गोदाम में सेंध लगाकर हजारों का सामान चोरी


हरिद्वार। भगवानपुर के मेन बाजार में एक परचून के गोदाम में सेंध लगाकर हजारों रुपए का सामान एवं नकदी चोरी कर ली। दुकान स्वामी की ओर से पुलिस से शिकायत की गई है। 
 कस्बा भगवानपुर निवासी विपिन अग्रवाल की मेन बाजार में परचून के सामान का गोदाम है। शनिवार की रात चोरों ने गोदाम के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर परचून का सामान चोरी कर लिया। चोरी का पता रविवार की सुबह चला। गोदाम स्वामी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही बताया कि चोर गोदाम से बीड़ी, दाल, चावल, रिफाइंड, घी आदि सामान चोरी कर ले गए हैं। सामान की कीमत करीब चालीस हजार रुपये है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।