चम्पावत जिले की तीन ग्रामीण सड़कों में वाहनों की आवाजाही बंद है। मंगलवार को बारिश होने के बाद से इन सड़कों में वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह मलबा आने से सूखीढांग-डांडा-मीडार, भांवर-बोयल और हरम-रमैला सड़क बंद हो गई। इससे इन सड़कों से जुड़ी ग्रामीण आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया संबंधित विभाग ने सड़क खोलने के लिए जेसीबी को मौके पर भेजा है। इधर, सड़क बंद होने से ग्रामीण बाजार नहीं पहुंच सके। कई ग्रामीणों ने लंबी पैदल दूरी तय की।