रानीखेत (अल्मोड़ा)। पर्यटन नगरी रानीखेत में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होते ही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है। एसओजी, एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक पिकअप में भरी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम जांच में जुटी है। रानीखेत-बग्वालीपोखर सड़क पर बीते सोमवार देर रात कोतवाल हिमांशु पंत, एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती ने टीम के साथ ऐना गांव के पास के पार कोरीछीना की तरफ जा रही एक पिकअप यूके-01 सीए-1427 को रोका और उसकी तलाशी ली। उसमें अवैध खराब की बड़ी खेप मिली। कोतवाल हिमांशु पंत ने कहा कि वाहन में 120 पेटी में भरे 5720 पव्वे बरामद किए गए। कहा कि चालक कुंदन सिंह कनवाल (37) निवासी खत्याड़ी, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वाहन को सीज किया गया है। इतनी बढ़ी मात्रा में अवैध शराब मिलने से पुलिस भी हैरत में है। टीम में एसआई बलबीर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज तिवारी, कांस्टेबल यामीन, राजेश भट्ट, दीवान सिंह, विरेंद्र सिंह, होमगार्ड हरीश फर्त्याल शामिल रहे।