रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के छात्र -छात्राओं ने समय पर बीडीए की परीक्षायें संपंन न करवाने तथा छात्रवृति आवेदन हेतु पोर्टल बेबसाइट को असमय खोले एवं बंद किए जाने पर कड़ी नराजागी जताई है। छात्रों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर समाज कल्याण विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र समस्याओं के निस्तारण की मांग की। छात्रों ने कहा कि छात्रवृत्ति से कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020-22 में बीएड की प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरू हुई थी। वह छात्रवृति के लिए आवेदन करते इससे पूर्व समाज कल्याण विभाग की ओर से ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल की बेबसाइट बन्द हो गई थी ।