Read in App


• Mon, 31 May 2021 10:52 am IST


आठ जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, सप्ताह में दो बार खुलेंगी किराना दुकानें


देहरादून। सरकार ने कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक केवल किराना दुकानों खोलने की राहत बढ़ाई गई है। अब सप्ताह में दो बार किराना दुकानें खुलेंगी। इनके खुलने के समय में भी वृद्धि की गई है। सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक दुकानें खुलेंगी। इस सप्ताह एक जून और पांच जून को किराना की दुकानें खोलने का समय तय किया गया है। शेष शर्तें यथावत रहेंगी।