Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Jan 2025 10:49 am IST


केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा


रुद्रप्रयाग: जिले में भारी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. इसी बीच पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे और जिलाधिकारी सौरभ गहरवार केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां दोनों अधिकारियों ने मंदिर सुरक्षा व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर पेट्रोलिंग करने के निर्देश: एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे गौरीकुंड से पैदल चलकर केदारनाथ धाम पहुंचे. एसपी ने शीतकालीन यात्रा के साथ-साथ आगामी केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने गौरीकुंड पुलिस चेक पोस्ट में ड्यूटी का निरीक्षण कर साप्ताहिक रूप से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर पेट्रोलिंग और गश्त करने के निर्देश दिए.

आईटीबीपी और पुलिस के जवानों से मिले एसपी: एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी और पुलिस के जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने यात्रा मार्ग पर स्थापित होने वाली पुलिस चौकियों में नियुक्त होने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थाओं को लेकर चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया और कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए.

गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल पहुंचे डीएम: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने भी गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल चलकर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने आगामी केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने को लेकर यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए.