रुड़की : पनवाड़ की फली खाने से हालत बिगड़ने पर देहरादून में भर्ती कराए गए चौथे बच्चे ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। चार बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस लगातार परिजनों के संपर्क में है। साथ ही पनवाड़ की झाड़ियों को नष्ट किया जा रहा है। बुग्गावाला क्षेत्र स्थित बुधवाशहीद गांव के पास जंगल में इमरान और सद्दाम गुर्जर परिवार के साथ रहकर दूध बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार शाम परिवार के चार बच्चों शीबू (6), साफिया (6), बशीर (5) और आशिफा (6) डेरे के पास जंगल में गए थे। वहां पर चारों ने पनवाड़ की फली खा ली थी। इसके बाद बेहोश होकर वहीं गिर गए थे। परिजनों ने तलाश की तो चारों बेसुध हालत में मिले थे। चारों को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहां शीबू की मौत हो गई थी। शनिवार सुबह साफिया ने भी दम तोड़ दिया। आशिफा को देहरादून और बशीर को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह बशीर की भी मौत हो गई।वहीं सोमवार को आशिफा ने भी देहरादून में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह बुग्गावाला कार्यवाहक थानाध्यक्ष सत्येंद्र बुटौला डेरे पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही डेरे के आसपास खड़े पनवाड़ के पौधों को नष्ट किया।