छात्र-छात्राओं ने मतदाता पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया देखी
हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में 102 छात्र-छात्राओं ने कैंपस ब्रांड अंबेसडर विनय थपलियाल के निर्देशन में नये मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और उसकी प्रक्रिया को समझा। इस अवसर पर विनय थपलियाल ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय में 102 छात्र-छात्राओं को नये मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रारुप-6 वितरित किये। छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र अंबेसडर विशाल बंसल के द्वारा समझायी गयी। इस अवसर पर प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं विशेषकर नये मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. संजय कुमार माहेश्वरी ने नये मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. सरस्वती पाठक, डा. जगदीश चन्द्र आर्य, डा. लता शर्मा, डा. निविन्धया शर्मा, रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, डा. सुगन्धा वर्मा, अंकित अग्रवाल डा. पूर्णिमा सुन्दरियाल आदि का विशेष सहयोग रहा।