अल्मोड़ा पुलिस की पीआरओ हेमा ऐठानी ने मुख्य अतिथि गुरमीत कौर को ऐपण से बनी नेम प्लेट, बाल मिठाई के साथ ही नगर के ताम्र नगरी में निर्मित घड़ा भेट किया। ऐपण पुलिस परिवार की बालिका मीनाक्षी ने बनाए हैं। यहां हुए कार्यक्रम में अल्मोड़ा से गई टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। अल्मोड़ा पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक की अगुवाई में सांस्कृतिक टीम देहरादून गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में अल्मोड़ा पुलिस ने नंदा जागर की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल संतोष उप्रेती, आरक्षी रविंद्र, महिला आरक्षी राजेश्वरी आदि रहे।