Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 6:33 pm IST


पूर्णागिरि की चढ़ाई चढ़ते गिरी युवती, घायल


चंपावत : यूपी से मां पूर्णागिरि दर्शन को पहुंची एक युवती पूर्णागिरि की चढ़ाई चढ़ते वक्त गिर गई। युवती के पांव में चोट आ गई। जिसे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बुधवार को शाहजहांपुर, यूपी निवासी 19 वर्षीय आरती देवल पुत्री महेश चंद्र टुन्यास क्षेत्र में पूर्णागिरि की पहाड़ी चढ़ते समय पैर फिसलने से चोटिल हो गई। हादसे में बालिका के पैर में काफी चोट लग गई। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पैदल स्ट्रेचर के माध्यम से दो किमी दूर भैरव मंदिर के पास स्वास्थ्य केंद्र तक युवती को पहुंचाया। जहां उपचार के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। टीम में हेड कांस्टेबल हरीश चंद्रा, राकेश जुकरिया, प्रवेश नगरकोटी, राम सिंह, सुरेश मेहरा, विपुल भट्ट, जगदीश बसेड़ा आदि रहे।