बागेश्वर: जिले अपसेंटी वोटर हेतु तैनात मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण व विडियोग्राफी का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा कपकोट विधानसभा हेतु तैनात पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को द्वितीय चरण का सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक की मौजूदगी में दिया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया।