सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने वाले आरोपी कैब ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 29 साल के एक कैब चालक ने स्कूल से लौटते समय एक 11 साल की लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया और फिर उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
पुलिस ने बताया कि, नाबालिग के लापता होने पर 10 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराने के तीन दिन बाद 14 अप्रैल को पुलिस को लड़की का शव पंगथांग के पास एक सुनसान जंगल में मिला था। आरोपी ने लड़की को स्कूल से घर जाने के दौरान लिफ्ट दी थी, क्योंकि उस समय बारिश हो रही थी।
आरोपी नाबालिग को एक पेट्रोल पंप पर ले गया जहां उसके लिए स्नैक्स और जूस खरीदा। इसके बाद वह उसे पास के जंगल में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को एक मई तक 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है।