गो फर्स्ट एयरलाइन ने अगले तीन दिनों के लिए अपनी बुकिंग बंद करने का एलान किया है। सीईओ कौशिक खोना ने बताया कि, फंड की भारी कमी के कारण 3 और 4 मई को उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि, पीएंडडब्ल्यू की ओर से इंजनों की आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण गो फर्स्ट को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण 28 विमानों को खड़ा करना पड़ा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गो फर्स्ट एयरलाइन की 60% से ज्यादा फ्लाइट ग्राउंडेड हो चुकी है। इन फ्लाइट्स के ग्राउंडेड हो जाने से कई सारी रूट्स पर एयरलाइन के बुकिंग कैंसिल हो रही है। वाडिया के स्वामित्व वाली गो फर्स्ट ने तेल विपणन कंपनियों के बकाए के कारण तीन और चार मई के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं।