चमोली जिला 45 प्लस के लोगों के कोविड टीका लगाने में गढ़वाल में पहले और प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जिले में 45 प्लस के 95.2 प्रतिशत लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। वैक्सीनेशन इंचार्ज/एसीएमओ डा. उमा रावत ने बताया कि जिले में 45 प्लस के लिए 95236 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य है। जिसमें से 90685 प्रतिशत लोगों को पहला टीका तथा 30262 लोगों दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है।