देशभर में आज छठ पूजा की धूम है। आज यानि 30 अक्तूबर को डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं है। पीएम ने लिखा- साथ ही, कहा कि देश के हर शख्स का जीवन भगवान भास्कर की आभा से आलोकित रहे।
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, 'सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।'