Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Oct 2022 4:21 pm IST


हरकी पैड़ी पर दर्दनाक हादसा, स्नान के दौरान दिल्ली के दो युवकों की मौत


हरिद्वार : हरकी पैड़ी पर पानी अधिक होने के दौरान अक्सर बहुत से लोग इसमें डूब कर अपनी जान गंवा देते हैं, मगर वार्षिक गंगा बंदी के दौरान भी हरकी पैड़ी में डूबने की खबरे सामने आ रही हैं. दोस्तों के साथ दिल्ली से गंगा स्नान करने पहुंचे दो युवक पानी में डूब गए. इस दुखद हादसे के पीछे गंगा में जगह-जगह हुए गहरे गड्ढों को कारण माना जा रहा है. गोताखोरों ने दोनों युवकों के शवों को ढूंढ निकाला है.बुधवार आधी रात से गंग नहर को वार्षिक सफाई के लिए बंद किया गया. जिसके चलते हरकी पैड़ी क्षेत्र में भी गंगा का जलस्तर बेहद कम हो गया. इस इलाके में भी सफाई का काम किया जाता है. मगर कम जल में स्नान कर रहे दिल्ली के दो युवक हरकी पैड़ी के पास गंगा में डूब गए. बताया गया है कि कई जगह गहरे गड्ढों में पानी भरा हुआ था. दोनों युवक उसी के आसपास नहा रहे थे. जिसमें डूबकर वे लापता हो गए. जिसके हाद गोताखोरों ने दोनों युवकों से शवों को बरामद किया.शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया दिल्ली से कुछ युवक घूमने के लिए हरिद्वार आए थे. बड़ी शिव मूर्ति के पीछे नहाने के दौरान दो युवक लापता हो गए. दिल्ली से आये युवकों में अरविंद (17) पुत्र रामजी, अभिषेक( 17) निवासी चित्रकूट धाम करबी, थाना करबी, जिला चित्रकूट, यूपी हैं. ये हाल में दिल्ली के पीवीसी मार्केट में रह रहे थे.