Read in App


• Sat, 10 Jul 2021 8:05 am IST


ओंकारेश्वर मंदिर के कोठा व मंदिरों के पुनरोद्धार का धनराशि जारी


पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के कोठा भवन व अधीनस्थ मंदिरों के पुनरोद्धार को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है। बोर्ड ने इस कार्य के लिए पहले चरण में दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसमें से पहली किश्त के तौर पर 50 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। मास्टर प्लान के तहत डिजायन व भू-वैज्ञानिकों की मौजूदगी में पुनरोद्धार कार्य अगले पांच वर्ष में पूरा किया जाएगा। कोठा भवन व अधीनस्थ मंदिरों की स्थिति सुधारने की देवस्थानम बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अब आगामी सितंबर से कोठा भवन व अधीनस्थ मंदिरों का पुनरोद्धार कार्य शुरू होगा। बोर्ड के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि पुनर्निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पुनरोद्धार के लिए आरवीएनएल से भी सहयोग मांगा है।