नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की बुधवार से हो रही परीक्षा को लेकर मंगलवार को सुबह से शाम तक हंगामा हुआ तो विवि प्रशासन को परीक्षा टालनी पड़ी। हालांकि छात्रों का एक गुट परीक्षा कराने की मांग कर धरने पर बैठ गया।
मंगलवार को परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कुविवि के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. एनके जोशी का घेराव कर हंगामा किया। हंगामे के बीच कुलपति प्रो. जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेंद्र बिष्ट आदि ने छात्र नेताओं से वार्ता की। छात्र नेताओं का कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते ऑफलाइन पढ़ाई नहीं हुई है। पहले विवि ऑफलाइन पढ़ाई कराए उसके बाद परीक्षाएं। उन्होंने विवि प्रशासन पर विद्यार्थियों के मेल का जवाब न देने, घोषणा के बाद भी हेल्प डेस्क न बनाने समेत कई आरोप लगाए।