डीआईजी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना दिवस मनाया गया। इस दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं और कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कोतवाली समेत सभी थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों ने नागरिकों की समस्याएं जानीं। इधर, चौखुटिया में दोपहर 12 बजे से एक बजे तक आयोजित थाना दिवस में चार शिकायतें दर्ज की गईं।